Skip to content

My Sarkari Yojna

Menu
  • Home
  • About Us
  • Category
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions
February 16, 2022
HomeEPF Account BalanceCheck EPF Balance Online With UAN Number & EPF Interest Rate

Check EPF Balance Online With UAN Number & EPF Interest Rate

By mysarkariyojna EPF Account Balance  0 Comments

EPF बैलेंस चेक कैसे करे? – ईपीएफ (EPF) क्या है? क्या है इसके फायदे और ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?  कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF Employee provident fund एक बचत  योजना है। यह निजी एवं सरकारी क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए बचत एवं निवेश का बेहतरीन साधन है। इस योजना के द्वारा आपको आम जमा योजना से बेहतर ब्याज मिलता है एवं इनकम टैक्स पर भी छूट प्राप्त होता है। इस योजना के तहत आपके मासिक वेतन से 12 प्रतिशत का योगदान लिया जाता है एवं 12 प्रतिशत आपका नियोक्ता भी आपके ईपीएफ खाते में जमा करता है। आपको सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद एकमुश्त राशि आपको इस योजना के तहत दिया जाएगा जिससे कि आप नौकरी खत्म होने के बाद भी पैसे के लिए आत्मनिर्भर रह सके।

सभी Employees के पास EPF (Employees Provident Fund) में अकाउंट होगा| यहाँ आपको इससे जुडी हर बात बताई गयी है जैसे की EPF स्कीम Interest Rate, और EPF Balance Passbook| इसके अलावा आपको यहाँ How To Check EPF Balance By SMS/ Missed Call, Online and Mobile App? इसके बारे में भी Information दी गयी है|

What is Employees Provident Fund?

Contents

  • What is Employees Provident Fund?
  • How to Check EPF Balance Online !
    • पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें ?
  • कैसे EPF Balance checkकरेंगे?
    • How To Check EPF Balance By SMS/ Missed Call?
  • EPF Forms

भविष्य की सुरक्षा

कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ Employees Provident Fund एक बेहतरीन बचत साधन है जिसके द्वारा आप अपना भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं। इस योजना में जितनी प्रतिशत राशि आप अपने मासिक वेतन से भुगतान करते हैं उतनी ही राशि आपका नियोक्ता यानी जिस कंपनी में आप नौकरी करते है वो भी आपके ईपीएफ खाते में जमा करता रहता है। आपको अपने वास्तविक बचत का दोगुना राशि 8.65 प्रतिशत के ब्याज दर के साथ सेवानिवृत्ति के समय प्राप्त होता है। आपको ईपीएफ पर बैंक फिक्स्ड डिपोजिट ( F D) से ज़्यादा ब्याज दर प्राप्त होता है।

अगर आप सेवानिवृति (Retirement) से पहले ही अपनी नौकरी छोड़ देते है तो भी आपको ईपीएफ की राशि मिल जाएगी। आपके नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद आपको ईपीएफ की राशि 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिल जाएगा।

गौरतलब हो कि आपका नियोक्ता आपके वेतन का कुल 12 प्रतिशत आपके पीएफ खाते में जमा नहीं करता है बल्कि नियोक्ता की ओर से आपके पीएफ खाते में सिर्फ 3.67 प्रतिशत ही जमा किया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि फिर बाकी राशि कहां जमा होती है या फिर नियोक्ता जमा ही नहीं करता! तो भाई ऐसी कोई बात नहीं है। आपका बचा हुए 8.33 प्रतिशत राशि आपके कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जमा होता है। ये राशि भी आपको सेवानिवृति के बाद पेंशन के तौर पर मिलेगी। इस योजना के तहत आपको जो राशि मिलेगी वो बिल्कुल ही टैक्स फ्री होगी। आपको इन राशि पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा।

ईपीएफ के लिए योग्यता ( Eligibility for EPF)

अगर आप वैसे कंपनी में काम करते है जिसकी कर्मचारियों कि संख्या 20 से कम है तो आप ईपीएफ के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। ईपीएफ Employees Provident Fund का लाभ वैसे कर्मचारियों को ही प्राप्त होता है जिनकी कंपनी में 20 या इससे अधिक की संख्या में कर्मचारी काम करते हो। अगर आप ऐसी कम्पनी में हैं तो ईपीएफ की मांग कर सकते है।

How to Check EPF Balance Online !

पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें ?

वैसे तो पीएफ बैलेंस चेक करने का आसान तरीका है पर अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनको पीएफ बैलेंस चेक करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यों कि हम आपको वो सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप भी आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

कैसे EPF Balance checkकरेंगे?

How To Check EPF Balance By SMS/ Missed Call?

मोबाइल एसएमएस के माध्यम से ईपीएफ बैलेंस चेक करें

ईपीएफ बैलेंस चेक Employees Provident Fund Balance Check, EPF Balance Check, PF Balance Status करने का सबसे सरल एवं सबसे ज़्यादा उपयोग किए जाने वाला माध्यम मोबाइल एसएमएस ही है। इस सुविधा का उपयोग आप बिना इंटरनेट के अपने साधारण फोन से भी कर सकते है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पूरा करना होगा।

  • स्टेप 1

अपने मोबाइल में “write new sms” पर जा कर ध्यानपूर्वक नीचे बताए गए फॉर्मेट के अनुसार अपना एसएमएस टाइप करें।

EPFOHO 12 DIGIT UAN NUMBER <ENG>

<ENG> इंग्लिश भाषा में बैलेंस प्राप्त करने का कोड है, आप अपना बैलेंस एसएमएस हिंदी में भी प्राप्त कर सकते है। हिंदी में प्राप्त करने के लिए <HIN> टाइप करें।

  • स्टेप 2

अपना एसएमएस टाइप करने के बाद  अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दिए गए नंबर पर भेज दें।

7738299899

एसएमएस भेजने के बाद आपको EPFO authorities  की ओर से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके ईपीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

मिस्ड कॉल के द्वारा बैलेंस की जानकारी

बैलेंस की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल सेवा भी सरल एवं उपयोगी है।

इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ EpFO  द्वारा दिए गए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके ईपीएफ बैलेंस की जानकारी होगी।

मिस्ड कॉल के लिए नंबर है।

011 22 901 406

मोबाइल ऐप के माध्यम से बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें।

क्या आपको पता है कि पीएफआई ने अपने उपयोगकर्ता के लिए m-EPF नामक एक ऐप भी लॉन्च किया है।

इस ऐप का उपयोग आप ऐसे कर सकते हैं!

  • स्टेप 1

ऐप को इंस्टॉल करें। उसे अपने अनुसार सेट कर लें।

  • स्टेप 2

ऐप को सेट करने के बाद आपके सामने 3 मुख्य लिंक्स खुलेगा जिसमें आपको “मेंबर्स” पर क्लिक करना है।

  • स्टेप 3

आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलेगा जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगा, जिनमें आपको member/passbook  पर क्लिक करना है।

  • स्टेप 4

नए स्क्रीन पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( UAN ) डालना होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। आपको अपना ईपीएफ अकाउंट बैलेंस दिख जायेगा।

बिना UAN नंबर भी करें बैलेंस की जांच

UAN नंबर के बिना आप अगर अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो ईपीएफ की वेबसाइट www.epfindia.com  पर विजिट करें।

पेज खुलने के बाद “Click Here to Know your EPF Balance” पर क्लिक करें। उसके बाद “Member Balance Information” पर क्लिक करें। फिर सारी पूछी हुई डिटेल भरने के बाद आपको अपना बैलेंस प्राप्त हो जाएगा।

इस योजना से जुड़ी हुई कुछ और मुख्य बातें।

  • आप इस योजना में निवेश किए हुए पैसे का उपयोग अपातकालीन परिस्थिति में भी कर सकते हैं। आप नए घर लेने में, मेडिकल खर्च , एजुकेशन इत्यादि में भी रिटायरमेंट से पहले ही अपने पीएफ का उपयोग कर सकते हैं।
  • अगर आप अपनी नौकरी बदलना चाहते है तो आप अपना पीएफ अकाउंट दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • आपके पीएफ फंड में जो राशि जमा होती है उसमे से 30 प्रतिशत पीएफ फंड एवं 70 प्रतिशत पेंशन फंड में जमा होता है।

EPF Forms

योजना से जुड़े फॉर्म्स

  • फॉर्म 31

फॉर्म 31 आपको तब भरना पड़ता है जब आप अपने पीएफ फंड से इमरजेंसी में कुछ पैसे निकालना चाहते हो।

  • फॉर्म 19

फॉर्म 19 का उपयोग रिटायर होने के बाद या नौकरी से रिजाइन देने के बाद ईपीएफ फंड पाने में करना पड़ता है।

  • फॉर्म 20

अगर ईपीएफ अकाउंट होल्डर की मौत हो जाए तो ऐसी हालत में अकाउंट होल्डर का नोमिनी फॉर्म 20 भर कर पीएफ का पैसे निकासी कर सकता है।

  • फॉर्म 10सी

अगर कोई employee अपना ईपीएफ शेयर रिफंड लेने का क्लेम करे तो उसे फॉर्म 10सी भरना पडेगा |

  • फॉर्म 10डी

ईपीएफ फंड की रिकवरी के समय फॉर्म 10डी भरना पड़ेगा।

  • Revised transfer claim form

जब आप अपना पीएफ अकाउंट एक कंपनी से दूसरे कंपनी में बदलना चाहते हैं तो आपको ये फॉर्म भरना पड़ेगा।

तो दोस्तों, ये थी ईपीएफ से जुड़ी तमाम जानकारी। हम आशा करते हैं कि आपका ईपीएफ से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। Check EPF Balance Online With UAN Number & EPF Interest Rate, How To Check EPF Balance By SMS/ Missed Call, Online and Mobile App?

Related Posts

Check EPF Balance Online With UAN Number & EPF Interest Rate

Check EPF Balance Online With UAN Number & EPF Interest Rate

How To Save Income Tax? & Income Tax Calculator

How To Save Income Tax? & Income Tax Calculator

About Author

mysarkariyojna

Add a Comment

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • लैपटॉप वितरण सूची राजस्थान 2022 [ SELECTION LIST ] फ्री लैपटॉप
  • [ Apply ] Tamilnadu Free Laptop Distribution Scheme List 2022 | Online Registration
  • [ Merit List ] Karnataka Free Laptop Scheme List 2022 | Application Form
  • [ फॉर्म ] मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश | लैपटॉप योजना
  • Udan Scheme Flight Booking Online & Airports

Categories

  • Andhra Pradesh
  • Bihar
  • Chhattisgarh
  • Delhi
  • Digital India
  • EPF Account Balance
  • Gujarat
  • haryana
  • Himachal Pradesh
  • India Post Payment Bank
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Kerala
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Other
  • pradhan mantri yojana
  • Rajasthan
  • Tamilnadu
  • Uttar Pradesh
  • West Bengal
My Sarkari Yojna Copyright © 2022.
Back to Top ↑